राजेश मिश्रा
गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में प्रो श्री शशि प्रताप शाही की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद् की बैठक हुई जिसमें सर्वप्रथम गत अकादमिक परिषद् की बैठक की संपुष्टि की गई।
शोध में नवाचार की प्रक्रिया को प्रारंभ करने तथा सुनियोजित तरीके से उच्च अध्ययन संस्थानों में संस्थागत नवाचार परिषद (आईआईसी) की स्थापना मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के निर्धारित आदर्श मानकों के अनुरूप की गई है। आज इस आशय का प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सिलेबस का अनुमोदन किया गया। एलएलबी (तीन वर्षीय) एलएलएम( द्विवर्षीय) तथा बीए-एलएलबी( पांच वर्षीय) कोर्स के सिलेबस का भी अनुमोदन किया गया।बैठक में कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, अधिष्ठाता एवं कुलानुशासक डॉ ब्रजेश राय, समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर, शिक्षा संकाय के संकायध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक की समाप्ति कुलसचिव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।