आज मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जहानाबाद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई, इस अवसर पर कुलपति प्रो शाही ने सांसद महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मुलाकात में माननीय सांसद एवं माननीय कुलपति महोदय के बीच विश्विद्यालय की शैक्षणिक वातावरण एवं इसके पौराणिक गरिमा के महत्व को लेकर चर्चा हुई। साथ ही विश्विद्यालय के लंबित परीक्षाओं के सत्रों की समस्याओं को दूर कर नियमित करने पर भी वार्ता हुई।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।