गया मगध विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के विकास और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए।महामहिम राज्यपाल के निर्देशानुसार, देवी अहिल्याबाई होल्कर सुशासन एवं महिला नेतृत्व अध्ययन पीठ की स्थापना को मंजूरी दी गई। इस पीठ का उद्देश्य महिलाओं के
नेतृत्व कौशल को विकसित करना और सुशासन के सिद्धांतों पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करना है। कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा, महामहिम राज्यपाल के निर्देशों के अनुरूप देवी अहिल्याबाई होल्कर पीठ की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम है। यह पीठ न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रभावी नेतृत्व को भी स्थापित करेगी। यह हमारे विश्वविद्यालय के
लिए गौरव का क्षण है।सिंडिकेट बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग की स्थापना और इसके तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गई। कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग की शुरुआत विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाएगी। यह कदम छात्रों को नवाचार और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान
करेगा। कुलपति ने यह भी कहा, महामहिम राज्यपाल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय शैक्षणिक और तकनीकी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम आधुनिक पाठ्यक्रमों और नई पहलों के जरिए छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं। इस बैठक में अभिषद सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार,
समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दीपक कुमार, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुनीति सुमन, प्रॉक्टर प्रो उपेंद्र कुमार, प्राचार्य प्रो शमशुल इस्लाम तथा प्रो सत्येंद्र प्रजापति उपस्थित हुए। कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।