लबित परीक्षाओं को जल्द कराया जाएगा संपन्न
राजेश मिश्रा
गया।मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अंतर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में गुरुवार को अधिषद् की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आले॔कर ने की। बैठक की शुरुआत महामहिम द्वारा दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान से हुआ। साथ ही छात्राओं द्वारा कुलगीत की सुन्दर प्रस्तुति दी गयी।
तत्पश्चात मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही ने महामहिम कुलाधिपति महोदय का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। साथ ही कुलपति महोदय के द्वारा लेडी गवर्नर का भी स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। सर्वप्रथम कुलपति महोदय ने अपने अभिभाषण में महामहिम कुलाधिपति तथा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया तथा मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के समस्याओं तथा अपने समय में किए गए कार्यो को बताया।
उन्होंने बताया कि बहुत कम समय में परीक्षा संपन्न कराना एक चुनौती थी। उन्होंने बताया कि उनके यहां आने के बाद 55 लंबित परीक्षाओं को संपन्न कराया गया और बहुत जल्द सभी परीक्षाओं को संपन्न करा लिया जाएगा।यूजीसी के मापदंड के अनुरूप शोधपत्र आ रहे हैं।
आने वाले समय में विश्वविद्यालय को नैक के लिए ए ग्रेड दिलाने के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन का कार्य भी त्वरितगति से किया जा रहा है।वित्तीय परामर्शी श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सत्र 2024-25 का बजट पेश किया। मगध विश्वविद्यालय बोधगया का कुल बजटीय घाटा की राशि 738,75,49,050/- रुपये का पेश किया गया।
विश्वविद्यालय की वार्षिक आय 55,63,40,759/- रुपये का रहा। साथ ही विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो के लिए 40,40,00,000 रुपये मात्र भी सरकार से अपेक्षित है।सदन के सदस्यों में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी मौजूद थे। सदन के सदस्य एवं कुटुंबा के माननीय विधायक श्री राजेश कुमार जी ने मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के एस एन सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद के कर्मी मनोज कुमार की नियुक्ति एवं कार्य-कलापों पर सवाल उठाया। मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा नामित सदन के सदस्य संजीव रंजन ने भी सदन में अपनी बात रखी।
बैठक में सदन के सदस्यों में बोधगया मठ के महंत श्री त्रिवेणी गिरी, शेरघाटी विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान, श्री क्षितिज मोहन सिंह, अभिषद सदस्य डॉ नरेंद्र सिंह, गोह विधायक भीम कुमार सिंह उपस्थित थे।