गया जिले में मंगलवार को स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सरिता वीरांगना के नेतृत्व में रविंद्र नाथ टैगोर की 164 वीं जयंती , विभाग के व्याख्यान-वर्ग में मनाई गई । इस मौके पर काव्य पाठ, क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया. इसमें विभाग के करीब 50 छात्रों ने भाग लिया और विशिष्ट क्रिएटिविटी का परिचय दिया। छात्र अभिषेक ,रुखसार, शिवानी, प्राची, नम्रता ,नेहा ,और जाह्नवी की प्रस्तुति काफी प्रशंसनीय रही।
इस अवसर पर रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन एवं भारतीय साहित्य में उनके योगदान को विशेष महत्व के साथ उजागर किया गया। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर रहमत जहां, प्रोफेसर नीरज कुमार , डॉ सुशील कुमार, सहायक अध्यापक संजय कुमार ने छात्रों को इस प्रकार की गतिविधि में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं मनोबल बढ़ाया।
संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापिका डॉ ममता मेहरा एवं डॉ एकता वरमा ने इस कार्यक्रम को काफी सराहनीय एवं उपयोगी बताया।