गया मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्ण सभागार में अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2022-23 पोर्टल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग, बिहार सरकार तथा नोडल कार्यालय, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही , कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा , श्री राहुल सिंह नोडल पदाधिकारी आईटी, डॉ संजय कुमार पूर्व नोडल पदाधिकारी, डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव, नोडल पदाधिकारी, डॉ अमर किशोर, नोडल पदाधिकारी मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के श्री शाहबाज अहमद उपस्थित हुए।
उद्घाटन सत्र में माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा यह कहा कि वर्तमान में सभी कार्य इंटरनेट बेस्ड हो गई है ऐसी स्तिथि में इस तरह का कार्यशाला का आयोजन हमेशा लाभप्रद रहता है, इस तरह के कार्यशाला से जो विभिन्न महाविद्यालय में डाटा भरते समय जो समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन सब का निवारण संभव हो जाता है।
उन्होंने कार्यशाला की सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों के नोडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यशाला के माध्यम से जो भी समस्याएं हैं उसका निवारण कर डाटा शीघ्र भर दें।
अपने उद्बोधन में नोडल पदाधिकारी आईटी श्री राहुल सिंह ने विस्तार से AISHE पोर्टल पर पूर्ण रूप से भरे जाने वाले मगध विश्वविद्यालय बोधगया के महाविद्यालय के बारे में सूची प्रस्तुत की एवं AISHE पोर्टल के महत्व को विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने सभी महाविद्यालय से यह अपेक्षा रखी और कहा कि जल्द से जल्द अपने महाविद्यालय के डाटा को पोर्टल पर भर दें। कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 90 महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ सचिन मंदिलवार, सहायक अध्यापक इतिहास विभाग ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल कार्यालय के श्री मोहम्मद नवाज, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ.रंजीत कुमार सिंह तथा श्री नंदलाल का विशेष योगदान रहा।