नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

3 Min Read
- विज्ञापन-

स्थानीय लोगो द्वारा केंदुई घाट की सफाई की प्रशंसा की गई

- Advertisement -
Ad image

                          राजेश मिश्रा 

गया।जिले में शुक्रवार को श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से., नगर आयुक्त गया द्वारा केंदुई, पॉलीटेक्निक, झारखंडे , बिंदेश्वरी, सीढ़िया एवं महादेव छठ घाट का स्थल निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

केंदूई घाट में तीन स्थानों पर छठ घाट बनाया गया है। निरीक्षण के क्रम में घाट की सफाई अच्छी पाई गई।पहुंच पथ का समतलीकरण कार्य को कराया गया है, सफाई कार्य और चल रहा था चेंजिंग रूम का निर्माण हो गया है, लाइट का कार्य चल रहा है। पार्किंग स्थल का लेबलिंग कराया गया है, बेरेकटिंग भी कराया गया है।

नगर निगम द्वारा ओपन नाला को भर कराया गया है।स्थानीय लोगो द्वारा केंदुई घाट की सफाई की प्रशंसा की गई।पॉलीटेक्निक घाट की सफाई अच्छी पाई गई, और सफाई कराने का निर्देश दिया गया।स्प्रिन्ग्लेर मशीन से छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया। लेबलिंग का कार्य अंतिम चरण में था।झारखंडे घाट के निरीक्षण में रास्ता का निर्माण कराया जा रहा था, रास्ते में बैरिकेटिंग कराने का निर्देश सहायक अभियंता एवं कनिय अभियंता को दिया गया।

घाट की और अच्छे से सफाई कराने, जल कुंभी को हटाने का निर्देश दिया गया। जो जल कुंभी हटाया गया उसे स्थल से हटाने का निर्देश दिया गया।गया नगर निगम द्वारा टूटे नाली कवर को बनवाया गया है।बिन्देश्वरी घाट के निरीक्षण में साफ सफाई का कार्य अच्छा कराया गया हुआ पाया गया।चेंजिंग रूम बनाया गया, आने-जाने वाले रास्ते को अच्छे ढंग से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

नगर निगम द्वारा सीढ़ी की मरम्मती कराई जा रही है।सीढिया घाट के निरीक्षण के क्रम में पारपथ को दुरुस्त करने हेतु कनीय अभियंता देवनंदन प्रसाद को निर्देश दिया गया, आने-जाने वाले रास्ते को अच्छे ढंग से सफाई कराने का निर्देश दिया गया , सीढ़ियों की मरमती कराई जा रही है।महादेव घाट के निरीक्षण के क्रम में पाया गया की स्थानीय लोगों द्वारा गायों को छोड़ दिए जाने से श्रद्धालुओं को दुर्घटना हो सकती है ऐसे स्थिति में उपस्थित अंचल अधिकारी एवं सिटी मैनेजर को पशु पालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

महादेव घाट को और अच्छे से सफाई कराने का निर्देश दिया गया। कुंड निर्माण कराने का भी निर्देश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page