पंचायत दर्शन कार्यक्रम के तहत तीन पंचायत को गया जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया सम्मानित

4 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 22 जनवरी 2024, जिला पदधिकारी गया के पहल पर बौद्ध महोत्सव के अवसर पर पहली बार पंचायत दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्बंधित प्रखण्डों से चयनित 51 पंचायतों के कार्यों की प्रस्तुति बौद्ध महोत्सव में किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री मो0 इसराल मंसूरी, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत गया सांसद श्री विजय मांझी एवं स्थानीय विधायक के द्वारा इस पहल पर सराहना करते हुए कहे कि इस पहल से पंचायतों में हो रहे कार्यों को कार्यक्रम के माध्यमों से समझने का मौका मिलेगा साथ ही साथ पंचायतों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।

- Advertisement -
Ad image

इस प्रतियोगिता के लिए चयनित कमीटी के माध्यम से बौद्ध महोत्सव के समापन पर प्रथम स्थान बोधगया के आदर्श पंचायत बसाढी को गोवर्धन योजना इस योजना के माध्यम से ठोस और तरल के साथ कृषि अपशिष्ट प्रबंधन कर मीथेन गैस उत्पादन कर गोबर के बदले हर घर मे पाइप लाइन के जरिये वार्ड 15 वतसपुत में उपलब्ध कराई जा रही है इसके अलावा मनरेगा ग्रामीण हाट, जीविका भवन,ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आंगनवाडी का जीर्णोद्धार, छठ घाट का निर्माण, जल अपशिष्ट स्थिरीकरण तालाब आदि में किये जा रहे कार्यों के लिए दिया गया।

दूसरे पुरस्कार आकांक्षी प्रखंड में चयनित वजीरगंज प्रखंड के पतेड़ मंगरावां पंचायत को गर्भवती एनिमिक महिलाओं के लिए संचालित आयरन वाटिका, संस्थागत प्रसव के लिए पंचायत में मुखिया जी के द्वारा संचालित एम्बुलेंस, टीबी मुक्त पंचायत में निक्षय मित्र बनकर 10 टीबी मरीजों को गोद लेकर सफलतापूर्वक छः माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों के साथ अलग अलग गतिविधियों के आयोजन, मनरेगा के माध्यम से विद्यालयों के चाहरदीवारी निर्माण, पंचायत में आधारभूत ढाँचागत विकास के तहत 6 से ज्यादा सामुदायिक भवन का निर्माण, 10 से ज्यादा छोटे बड़े पुल पुलिया के निर्माण 36 हजार से ज्यादा पौधा रोपण आदि का कार्य करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीं तीसरे पुरस्कार के रूप के टनकुप्पा प्रखंड के भेटैरा पंचायत के मुखिया श्रीमती अनिता देवी एवं पंचायत सचिव को दिया गया इनके द्वारा पंचायत में होम डिलीवरी फ्री कैंपेन के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई गई है अब तक पिछले 21 महीने में 300 से ज्यादा प्रसव अपनी गाड़ी के माध्यम से भेजकर संस्थागत प्रसव को सुनिश्चित किया गया है साथ ही साथ निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को सहायता करने, अपने पंचायत के चार आंगनवाड़ी केंद्रों को जीर्णोद्धार करने, विद्यालय में शिक्षा को बढावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन धुमिहिन चूल्हा का वितरण करने एवं ठोस तरल अपशिष्ट कचड़ा प्रबंधन का उचित क्रियान्वयन, सोलर लाईट का अधिष्ठापन करने के उपलक्ष्य में सम्मनित किया गया।

इसके साथ साथ इलरा पंचायत के मुखिया जी को पंचायत में उलेखनीय योगदान के लिए जिलापदधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। पंचायत दर्शन कार्यक्रम में सहयोग कर रहे पीरामल फाउंडेशन के वरीय प्रोग्राम लीडर निरज कुमार को भी इस प्रकार के उलेखनीय कार्य मे सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन ने धन्यवाद दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page