प्लास्टिक वेस्ट से धरती को साफ रखने के थीम पर कार्यशाला आयोजित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया जिले में सोमवार को  स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग, मगध विश्वविद्यालय एवं सक्षम समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यकला “Say No To Plastic Waste, Yes to a Cleaner Earth” विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्लास्टिक वेस्ट से धरती को साफ रखने के थीम पर आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 तूलिका चक्रवर्ती एसोसिएट प्रोफेसर, बंगा वासी मॉर्निंग कॉलेज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको कोई भी कार्य सकारात्मक भाव रखकर करना चाहिए।

- Advertisement -
Ad image

सकारात्मक भाव में ईश्वर का वास होता है। मैं जिस भी संस्था में जाता हूँ तो यह कहता हूँ कि कार्यक्रम करने से संस्थाएं जीवित होती है। इससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभागार में उपस्थित शिक्षकों से कुछ ना कुछ क्रिएटिव कार्यक्रम करते रहने को कहा।

विभाग के प्रभारी डॉ दीपशिखा के क्रिएटिव कार्यों की सराहना की और कहा कि गृह विज्ञान विभाग सक्षम समिति की फाउंडर एवं कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर डॉ0 शिल्पी चौहान के साथ संयुक्त तत्वाधान में इस महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला का आयोजन कर इस महत्वपूर्ण विषय से छात्रों को अवगत कराने का सराहनीय प्रयास किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एक वर्ष पूर्व विश्वविद्यालय बुरे दौर से गुजर रहा था, लेकिन यहां के समर्पित शिक्षकों के बदौलत यहां एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो रवि शंकर जमुआर ने कहा कि धरती के सेहत को बचाने के लिए प्लास्टिक के उपयोग कम करने पर ध्यान देना होगा तथा प्लास्टिक अवशिष्टों को किस तरह से अन्य कार्य में इस्तेमाल हो इस पर कार्यशाला में मंथन से लोगों को लाभ होगा।

इस कार्यक्रम से सुरक्षित एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में बल मिलेगा। इस कार्यक्रम को कोलकाता की डॉ तूलिका चक्रवर्ती, प्रो वीरेंद्र कुमार, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार, प्रो मो एहतेशाम खान आदि ने संबोधित किया। विभाग के कर्मी सुरेश प्रसाद तथा मिला देवी को उनके समर्पण भाव के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेंद्र कुमार सिंह, प्रो नीरज कुमार, डॉ पिंटू कुमार , डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ स्मिता कुमारी आदि मौजूद थे। प्रो0 पीयूष कमल सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे कुलपति प्रो शाही प्रेरणा के स्त्रोत हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page