प्रभारी मंत्री ने विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9,888 अभ्यर्थियों को किया नियोजन पत्र वितरण 

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 03 जुलाई 2024, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 9,888 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र आज माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा प्रदान किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

इसी उपलक्ष्य में सभी जिलों में प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।

गया ज़िला में आज माननीय मंत्री उद्योग विभाग सह पर्यटन विभाग सह गया जिला के प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं अमीन के कुल 666 चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अपने हाथों से दिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर गया जिला के माननीय प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग ग्रामीण क्षेत्र से ही आते हैं। जमीनी विवाद को दूर करने के लिए जो भी प्रयास है उसे किए जा रहे हैं। बिहार में न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। जमीन संबंधित जो भी समस्या है उसे दूर किया जा रहा है।

जमीन संबंधित जो भी मामले आते हैं उसे ठीक करवाने की पहल उच्च अधिकारी से लेकर के आंचल स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने उद्योग विभाग के मंत्री के तौर पर कहा कि जमीन रहेगा तभी उद्योग भी बड़े पैमाने पर लगेंगे, इसलिए जमीन से संबंधित जो भी कार्य हैं उसे सही से निपटारा किया जाना है।

आज इस बोधगया के पावन धरती पर 666 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया गया है। बिहार के प्रगति, बिहार के कल्याण के लिए आप सभी पूरी लगन के साथ बेहतर कार्य करें, पूरी जवाबदेही के साथ कार्य करें एवं अपने समाज का नाम रोशन करें।

जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री गया जिला का स्वागत करते हुए बताया कि विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के लिये 18, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिये 40, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिये 40 एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के 568 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।

नियुक्ति पत्र वितरण के तुरंत बाद ही सभी को प्रशिक्षण करवाया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा और निर्धारित तय समय सीमा के अंदर कार्य को समाप्त किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने नवनियुक्त सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया है।

इस अवसर पर माननीय विधायक बाराचट्टी, एमएलसी कुमुद वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं नवनियुक्त अभ्यर्थी गण उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page