सीमित संसाधन में रहकर डॉक्टर बनी सोनाली   सूचना मिलते ही परिवार में खुशी के छलके आंसू।

2 Min Read
- विज्ञापन-

कहां मन में पूरा था विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन 

- Advertisement -
Ad image

गया।जिले में मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे सोनाली मिश्रा आज परिचय के लिए मोहताज नहीं रही, 2018 बैच के आरडी डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर नागपुर में एम यू एच एस नासिक महाराष्ट्र कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे। सोनाली मिश्रा क़ो गुरुवार को दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसकी खबर जैसे ही घर वाले को मिली बधाई देने वालों का ताता लग गया मूल रूप गया जिले के संडा निवासी जय नंदन मिश्रा ने बताया कि आधुनिक परिपेक्ष में बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल आ रही है। बस इन्हें सहयोग मिलता रहे।

वही दादा बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि आज बिटिया रानी ने डॉक्टरी के उपाधि लेकर पूरे परिवार के साथ पूरे समाज का मान बढाया है। जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। यह कहते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। वही सोनाली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए माता-पिता,दादा एवं पूरे परिवार को श्रेय दी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कहां घरवालों के तरफ से हमें पूरी तरह से सहयोग मिला सोनाली मिश्रा के बीडीएस में डॉक्टरी उपाधि के लिए संज्ञा समिति के सभी सदस्य गण एवं अधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए बधाई दी है।

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page