प्रदीप भारद्वाज
आमस: प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर में स्थित संत मरियम स्कूल में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षिका फिजा को छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपहार भेंट कर उन्हे सम्मानपूर्वक विदाई दी।
संत मरियम स्कूल के डायरेक्टर कैफ़ी खान एवं प्रिंसिपल बेनजीर खान वाइस प्रिंसिपल सिमरन खान एमडी प्रदीप भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमसब के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
सैयद फिज़ा इरशाद ने कहा कि विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक सेवा काल में विद्यार्थियों को गढ़ने का काम करते हैं। साथ ही शिक्षक देश की भावी पीढ़ी के निर्माता होते हैं।
मौके पर हाफ़िज़ साजिद नाज़ मैम तौहीद मलिक फिरोज आलम शुभम कुमार
अफशां सानिया यासमीन मुस्कान आशना आयशा मैम उपस्थित थे।