गया।भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक मंगलवार को बोधगया पहुंचे, जहां उनका बिहार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और मंत्री संतोष सुमन एवं जिलाधिकारी ने स्वागत किया गया है। इसके साथ ही महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति
महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध का दर्शन किया और विशेष पूजा-अर्चना की गई है। इस दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम देखने को मिले हैं। महाबोधि मंदिर के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति मोनेस्ट्री गए और वहां भी पूजा की गई है। श्रीलंका मोनेस्ट्री के सचिव ने बताया कि राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है और वे भारत
आए हैं। आज बोधगया आए और महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा की है। उसके बाद श्रीलंका की ओर से शांति स्तूप का दर्शन श्रीलंका मोनेस्ट्री में किए हैं।श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर रही है।
एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली है। उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।