सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने गांधी मैदान गया में किया ध्वजारोहण 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया। देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मण्य स्टेडियम में बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली।

- Advertisement -
Ad image

इस मौके पर जिले के विभिन्न विभागों एवं स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। ‌ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज का दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है और इसके लिए हम सभी को धन्यवाद देते हैं।

जिले के कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी आम अवाम के लिए लगातार बेहतर कार्य कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक कार्य हो रहा है। जनहित में सरकार द्वारा कई योजनाओं को लागू किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिनका लाभ आम अवाम को मिल रहा है। ग्रामीण स्तर तक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं।जहां लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी शिक्षकों की व्यापक बहाली की गई है ताकि शहर से लेकर गांव तक बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो।

इस मौके पर मगध प्रक्षेत्र आईजी छात्रनील सिंह, मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सूचना जनसमपर्क पदाधिकारी और कर्मचारी, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष सहित शहर के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page