प्रदीप भारद्वाज
शेरघाटी: खुशियों का त्योहार ईद गया ज़िले में शांतिपूर्वक उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। गुरुवार को ईद के मौके पर शहर से लेकर गांवों तक लोगों की चहल-पहल देखी गई। इस मौक़े पर गली मोहल्ले से लेकर ईदगाहों और मस्जिदों में साफ़ सफाई के विशेष प्रबंध किए गए थें।
बुधवार को चांद दिखने के साथ ही लोगों द्वारा ईद की तैयारियां शुरू कर दी गई थी। गुरुवार की सुबह इस्लाम के मानने वाले धर्मावलंबी तय वक्त पर ईदगाहों और मस्जिदों में सामूहिक रूप से ईद उल फित्र की नमाज अदाकर सभी लोगों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
शिक्षाविद हाजी जहीर अनवर नुमानुल हक़ जमशेद अशरफ़ आबिद ईमाम शौकत अली कैफ़ी खान धर्मेंद्र सिंह शाहिद इमाम एवं अविनाश सिंह ने कहा कि ईद का पर्व अमन चैन सद्भाव एवम भाईचारे का पैग़ाम देता है।
उन्होंने कहा कि ईद होली दीवाली जैसे पर्व त्योहारों के अवसर पर एक दूसरे से मिलने जुलने से हिन्दु मुस्लिम एकता की बुनियाद मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में सभी पर्व को सभी धर्म के लोग आपसी प्रेम और सहयोग के साथ मनाते आए हैं। यही इस देश की खूबसूरती है। ईद का त्योहार हमें एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहने और भाईचारे का संदेश देता है। इन्हीं तानेबाने से हमारे समाज और देश में आपसी मुहब्बत और भाईचारा आज भी कायम है। सभी ने मिल्लत और मोहब्बत से पर्व त्योहारों को मनाने की बात कही।
ईद के मौक़े पर शेरघाटी नगर परिषद की ओर से सभी जगहों पर साफ़ सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई थी। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सभी ईदगाहों और मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती की गई थी।