कहा संग्रहालय के माध्यम से विद्यार्थियों को बिहार के गौरवशाली अतीत के बारे में मिलेगी जानकारी
मगध विश्वविद्यालय, बोध गया के प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग के विभागीय पुरातत्त्व संग्रहालय का दिनांक 22 मई, 2024 को माननीय कुलपति प्रो० शशि प्रताप शाही द्वारा उदघाटन किया गया। यह भव्य उदघाटन इस विभाग के वरिष्ठ प्रो० सुशील कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा विभागीय संग्रहालय का भ्रमण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग के अंतर्गत विभागीय पुरातत्त्व संग्रहालय की स्थापना सन 1983 ई० में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० उपेन्द्र ठाकुर द्वारा किया गया था | जिसका जीर्णोद्धार कर नए रूप में स्थापित किया गया है | इस संग्रहालय में प्राचीन मगध क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न सांस्कृतिक पहचान एवं महत्त्व की प्राचीन कलावस्तुओं और प्रतिकृतियों का एक जीवंत संग्रह है। यह दुर्लभ संग्रह इस विभाग के पूर्व के विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों द्वारा संगृहीत किया गया है।
जिनमें प्रमुख रूप से प्राचीन पत्थर की मूर्तियाँ, प्राचीन सिक्के तथा आदिमानव के काल के पत्थर के औजार प्रदर्शित हैं, जो 30 हजार से 50 हजार वर्ष प्राचीन हैं साथ ही पाषाणयुग के कीमती एवं अर्द्धकीमती पत्थरों का भी दुर्लभ संग्रह है ये सभी संग्रह मुख्य रूप से बिहार एवं झारखण्ड राज्य के विभिन्न भागों से एकत्रित किया गया है इसके अलावे एशियाई देशों और यूरोपीय देशों यथा, नेपाल, भूटान, म्यांमार, मलाया, थाईलैंड, अरब, जापान, बहरीन, तिब्बत, टर्की और इंग्लैंड आदि विदेशी मूल के सिक्कों का दुर्लभ संग्रह हैं।
इस महत्वपूर्ण विभागीय संग्रहालय को माननीय कुलपति प्रो० शशि प्रताप शाही की प्रेरणा से जीर्णोद्धार कर नए रूप में दर्शनार्थ प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर विशेष रूप बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त बुद्ध की प्राचीन मूर्तियों का चित्रात्मक प्रदर्शनी भी लगाया गया, जिसका कुलपति महोदय द्वारा विशेष रूप से अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान कुलपति महोदय ने विभागीय संग्रहालय की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संग्रहालय के माध्यम से यहाँ के विद्यार्थियों को बिहार के गौरवशाली अतीत के बारे में जानकारी मिलेगी तथा अपने धरोहर के प्रति जागरूक होंगे।
इस विभागीय संग्रहालय के नवीनीकरण एवं भव्य उद्घाटन के लिए कुलपति महोदय द्वारा विभाग के नवनियुक्त प्राध्यापकों डॉ. जन्मेजय सिंह, डॉ. अनूप कुमार भारद्वाज, डॉ. अलका मिश्रा, श्री आलोक रंजन, डॉ. चन्द्र प्रकाश तथा डॉ. विजयकांत यादव की सराहना एवं उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर वरीय प्राध्यापक डाॅ. श्रवन कुमार सिंह और डाॅ. विनोद कुमार यादवेंदु उपस्थित थें । विभागीय पुरातत्व संग्रहालय के अवलोकन के उपरान्त कुलपति महोदय द्वारा इस संग्रहालय से संबंधित एक विवरणिका का भी विमोचन किया गया।