राजेश मिश्रा
गया।जिले में गुरुवार को पूर्वाहन में विकसित भारत संकल्प यात्रा गया नगर निगम क्षेत्र के महेश सिंह यादव कॉलेज प्रांगण में आयोजित की गई । कैंप की अध्यक्षता श्रीमती अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त गया नगर निगम के द्वारा की गई।
यात्रा में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रचार वाहन से सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई। यात्रा के क्रम में कैंप स्थल महेश सिंह यादव कॉलेज में सरकार की विभिन्न योजनाएं यथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 लोगों का पंजीकरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभुक से आवेदन लिए गए । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 13 लोगों का पंजीकरण किया गया। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से 68 लोगों का खाता खोला गया pmswanidhiके तहत 26 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया साथ साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 168 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
यात्रा का दूसरा कैंप स्थल अपराह्न में सिक्स लेन पुल के निकट किरानी घाट पर आहूत किया गया जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के कैंप लगाए गए जिसमें उज्ज्वला योजना के तहत तीन पंजीकरण किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 21 पंजीकरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 लाभार्थियों के आवेदन लिए गए । मुद्रा योजना के तीन आवेदन लिए गए।
Pmswaindhi योजना के 25 आवेदन लिए गए तथा मेडिकल कैंप में 203 लोगों की जांच की गई। कैंप स्थल पर नगर निगम के पदाधिकारी एवं योजनाओं से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे। यात्रा के क्रम में नगर विधायक श्री प्रेम कुमार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया गया।