राजेश मिश्रा
गया मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत जगजीवन कॉलेज, गया में कुलपति प्रो एसपी शाही द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति का अनावरण किया गया। डॉ फागुनी राम सभागार एवम डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का भी उद्घाटन कुलपति महोदय द्वारा किया गया। पुस्तकालय बनानें से महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा। मौके पर कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। स्व सत्येंद्र नारायण सिंह के द्वारा मगध विश्वविद्यालय की स्थापना किया गया। विश्वविद्यालय के पुरातन गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय बाबू जगजीवन राम के नाम पर है। जो देश के सर्वमान्य नेता थे। प्राचार्य महोदय से उन्होंने बाबू जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने एवम उनके नाम पर संगोष्ठी आयोजित करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज गर्व की बात है कि महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित किया गया है।
स्वामी विवेकानंद आधुनिक युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। भारतीय परंपरा एवम संस्कृति के प्रतीक हैं। कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के धरोहर हैं।उनके जीवन से सीखने की जरूरत है।
डॉ सत्येन्द्र प्रजापति ने महाविद्यालय का परिचय देते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय का अंगीभूत महाविद्यालयों में जगजीवन कॉलेज बहुत कम समय में एक अच्छे महाविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जो विद्यार्थीयों के पठन-पाठन की सारी सुविधाओं से सुसज्जित है। जल्द ही महाविद्यालय की नैक ग्रेडिंग हेतु प्रयास किया जा रहा है।