राजेश मिश्रा
गया।जिले में रविवार को योग मंडली रामसागर की बहनों नें चांद चौरा स्थित श्रीराम भवन गया में होली मिलन समारोह का आयोजन खुशबू कुमारी के सौजन्य से किया गया।साथ हीं योग कक्षा की सभी बहनों ने सहयोग कर समारोह उत्सव में चार चांद लगाया।
इस दौरान होली के पारंपरिक गीत भी योग मंडली के बहनों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। महिला पतंजलि योग समिति के सभी बहनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगों का त्योहार होली की अग्रिम बधाई दी।उक्त अवसर योग शिक्षिका खुशबू कुमारी ने बताया कि होली हिंदूओं का सांस्कृतिक,धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है।
यह पारंपरिक त्यौहार को प्रेम पूर्वक मनाने की जरूरत है।साथ ही अपनी सेहत पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।क्योंकि इस दौरान बाजार केमिकल युक्त रंगों का भरमार होता है जिसे त्वचा का भारी नुकसान पहुंचता है।
इस प्रकार के रंगों से परहेज रखने की जरूरत है। वही मौके पर उपस्थित योग शिक्षिका अर्चना पुण्यार्क ने बताया कि योग मंडली पतंजलि बहन खुशबू कुमारी के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सभी बहने शामिल हुई बहुत ही अच्छा लगा उन्होंने खुशबू कुमारी के प्रति इस प्रकार के आयोजन को लेकर आभार जताया एवं उपस्थित योग मंडली के सभी बहनों को होली की अग्रिम बधाई दी है।