गया भ्रमण के लिए पहुंचे विभन्न राज्यों की टीम

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 12 सितंबर 2024, 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) का स्थानीयकरण के माध्यम से विषयगत दृष्टिकोण अपनाना उदेश्य से बोधगया भ्रमण कार्यक्रम में पहुंचे लगभग 17 राज्यों के 144 के करीब जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पंचयत सरकार भवन, इलरा, बोधगया पहुँचे। जहाँ उन्होंने पंचयती राज अंतर्गत कार्यों के अतिरिक्त जीविका सामुदायिक संगठन के कार्य को देखा।

- Advertisement -
Ad image

अधकारियों ने शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य पुष्पा राज एवं उनके पति डब्लू कुमार द्वारा लगाए अस्थाई नीरा बिक्री केंद्र पर नीरा एवं नीरा से बानी मिठाइयों का आनंद लिए एवं इसके विषय में जानने का प्रयास किया। उन्होंने बैठक कर रही आदर्श संकुल संघ एवं शांति जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों से मुलाकात की। उन्होंने कृषि उद्यमी एवं बैंक सखी के स्टॉल पर जाकर जानकरी ली। साथी ही जीविका ड्रोन दीदी के द्वारा ड्रोन उड़नेके डेमों को देखा।

इसके बाद उनकी गाड़ी डोभी बोधगया मार्ग पर सहदेवखाप, बोधगया में रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित सुदृढ़ मिश्रित आहार उत्पादन केंद्र को देखने पहुंची। वीटामिक्स नाम से एक पोषित आहार का उत्पादन करता है । वहाँ उन्होंने रौशन जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों से बातचीत की। जीविका दीदियों ने उन्हें ग्राम संगठन एवं जीविका के विषय में बताया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वीटामिक्स स्टोर प्रबंधक पिंटू कुमार ने उन्हें जानकारी दी कि बोधगया में वीटामिक्स द्वारा वर्तमान में प्रतिदिन 1000 से 1200 किलोग्राम आहार का निर्माण किया जाता है। इससे जीविका दीदियों सहित कुल 19 लोगों को रोजगार का अवसर मिला है। इसे समेकित बाल विकास योजना (ICDS) के माधयम से बोधगया एवं डोभी प्रखंड में उपलब्ध कराया जा रहा है।

वर्तमान में 11500 से 12000 बच्चों एवं 1720 गर्भवती महिलाओं तक यह आहार पहुँचाया जा रहा है। कार्यक्रम में विभन्न पंचयती राज अधकारियों, बोधगया के मुख्या, अन्य स्थानीय प्रतिनिधयों, जीविका के जिला एवं प्रखंड कार्यलय से अधकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page