गया नगर निगम की ओर से स्वच्छ गया स्वच्छ पितृपक्ष नारे के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया नगर के अंतर्गत विष्णुपद प्रांगण में 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन – स्वच्छ गया, स्वच्छ पितृपक्ष अभियान 2024 का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा मंत्री जल संसाधन विभाग श्री विजय कुमार चौधरी , मंत्री सहकारिता विभाग श्री प्रेम कुमार, मंत्री मत्स्य विभाग श्री संतोष कुमार, सांसद श्री अभय कुमार कुशवाहा, महापौर श्री गणेश पासवान

उप महापौर श्रीमती चिंता देवी एवम अन्य पार्षदगण के कर कमलों द्वारा किया गया।इसके साथ ही गया नगर निगम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा ( “स्वच्छ गया, स्वच्छ पितृपक्ष” )का लोगो का भी अनावरण किया गया।”स्वच्छ गया, स्वच्छ पितृपक्ष” नारे के साथ अभियान की शुरुआत की गई एवम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

नगर आयुक्त गया ,गया नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों को स्वच्छता कीट का वितरण किया गया।इस अवसर पर सभी उप नगर आयुक्त,सभी लोक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी सफाई जोनल प्रभारी एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page