जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का अंतिम दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दम

3 Min Read
- विज्ञापन-

गया खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का 12/09/2024 को खेल भवन गया में विधिवत संपन्न हुआ।

- Advertisement -
Ad image

समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री वन एवं जलवायु पर्यावरण विभाग श्री प्रेम कुमार उपस्थित थे। माननीय मंत्री के द्वारा खेल परिसर एवं समापन खेल परिसर क़ो एक संपन्न खेल परिसर के रूप में विकसित करने को खेल विभाग बिहार से आवश्यक कार्रवाई करने की घोषणा की, यहां विभिन्न प्रकार की खेल अवसंरचना विकसित करने के लिए विभाग से आवश्यक पत्राचार करने की निर्देश दिया।

गया जिला खेल पदाधिकारी श्री नरेश चौहान ने माननीय मंत्री जी को पुष्प कुछ देखकर स्वागत किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

खिलाड़ियों को किए गए संबोधन में माननीय प्रेम कुमार मंत्री जी ने कहा की नए खेल पदाधिकारी श्री चौहान के द्वारा गया जिला मैं खेल के विकास के लिए अच्छे कार्य किया जा रहे हैं।

माननीय मंत्री ने कहा कि जिन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए होगा उन्हें जमकर तैयारी करनी चाहिए जिससे कि वह जिले राज्य और देश भारत का नाम उज्जवल कर सकें। दिल्ली पब्लिक स्कूल गया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित दर्शकों का मनमोहन लिया माननीय मंत्री ने भी इनका उत्सवर्धन किया।

जिला खेल पदाधिकारी द्वारा गया जिले के नन्हे तीरंदाजो में भी माननीय मंत्री जी को मिलवाया। माननीय मंत्री बच्चों से मिलकर अत्यंत प्रसन्न हुए एवं आशीर्वाद दिए। माननीय मंत्री जी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किए साथ ही नवीन कुमार कार्यापालक सहायक, रमेश कुमार परिचारी, दिवेश कुमार निम्न वर्गीय लिपिक, जितेंद्र कुमार, आनंद तिवारी, जय प्रकाश, कमलेश कुमार, रवि, अभिषेक झा लोग पुरस्कृत वितरण समारोह में उपस्थित रहे।

#योग खेल का परिणाम

*अंडर -14 बालिका वर्ग

डीपीएस गया प्रथम, डी ए वी रोटरी द्वितीय एवं दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

* अंडर -14 बालक वर्ग

डीपीएस गया प्रथम,डीएवी रोटी द्वितीय एवं एम.एस मनकोसी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

# वॉलीबॉल खेल का फाइनल परिणाम

* अंडर -14 बालिका वर्ग

ए.प.एस ओ.टी.ए, गया विजेता एवं आर.डी. पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा

* अंडर- 14 बालक वर्ग

आर.डी. पब्लिक स्कूल विजेता एवं ए.प.एस.ओ.टी.ए गया उपविजेता रहा।

* अंडर- 17 बालक वर्ग

डीएवी कैंट एरिया गया विजेता एवं आर्मी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा।

* अंडर -17 बालिका वर्ग

आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता एवं एल.एम.सी बेलहरिया उपविजेता रहा।

* अंडर-19 बालक वर्ग

आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता एवं डी ए वी पब्लिक स्कूल मानपुर उपविजेता रहा।

# क्रिकेट खेल का फाइनल परिणाम

* अंडर 17 बालक वर्ग

रंगलाल हाई स्कूल, शेरघाटी ने 88 रन बनाकर महावीर इंटर स्कूल, गया ने 60 रन पर सिमट गया। रंगलाल हाई स्कूल शेरघाटी ने 28 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Share this Article

You cannot copy content of this page