गया: जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती और एमएलसी अफाक अहमद, गया जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की असामयिक मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की। जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधियों ने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। चार युवकों की असामयिक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। जन सुराज पार्टी इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और हम उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एमएलसी अफाक अहमद ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिवार वालों के साथ पार्टी की संवेदनाएं हैं और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए उचित प्रबंध किया जाएगा।इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, और जन सुराज पार्टी ने अपने सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह आगे आकर मृतकों के परिजनों को भावनात्मक और आर्थिक सहयोग प्रदान करें।