नई पेंशन योजना (NPS) एवं निजीकरण के विरोध में मोटरसाइकिल रैली का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आन्दोलन (National Movement for Old Pension Scheme, NMOPS), बिहार के आवाहन पर नई पेंशन योजना (NPS) एवं निजीकरण के विरोध में दिनांक-10.12. 2023 को पटना के संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग मे पेंशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व मे की जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

इसी क्रम में NMOPS, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के द्वारा दिनांक 03.12.2023 को मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। दिनांक-03.12.2023 को दोपहर 12:30 बजे से मोतिहारी कचहरी चौक से मोटरसाइकिल रैली बलुआ बाजार होते हुए चॉदमारी चौक से गोपालपुर बलुआ फ्लाई ओवर होते हुए गाँधी चौक मेन रोड जॉनपुल चौक से स्टेशन होते हुए चरखा पार्क सम्पन्न हो गयी।

दिनांक-10.12.2023 को पटना के संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग मे अयोजित होने वाले पेंशन मानवाधिकार महारैली के सफलता के लिए सभी विभाग़ कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों सहित शिक्षको ने संकल्प लिया। धर्मवीर चौधरी, जिलाध्यक्ष, NMOPS, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के अध्यक्षता में उक्त मोटरसाइकल रैली चरख़ापार्क में सम्पन्न हुई ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभा को सम्बोधित करते हुए श्री भैरवदयाल सिंह ने आह्वान किया गया कि दिनांक- 10.12.2023 को पटना के संजय गाँधी स्टेडियम, गर्दनीबाग मे अयोजित होने वाले पेंशन मानवाधिकार महारैली मे अधिक से अधिक संख्या मे सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा शिक्षकगण भाग लेकर इस रैली को सफल बनाएं ।

इस रैली मे श्री अनुराग कुमार, श्री विषुदेव यादव , श्री भाग्यनारायण चौधरी, श्री रामदेव जीं, श्री उपेन्द्रकुमार ,श्री ख्वाज़ा अतिकुर्रहमान, श्री प्रिय रंजन शुक्ल, श्री हरिओम शर्मा, श्री बसंत कुमार, श्री विकास कुमार सिंह, श्री दिलीप कुमार, श्री नवल किशोर शर्मा , श्री अमीत कुमार, श्री सूरज पाण्डेय, श्री प्रमोद ठाकुर, श्री संजय कुमार, श्री कैसर आज़म, श्री उमेश कुमार वर्मा, श्री दीलिप कुमार, श्री कुमार सौरभ, श्री राज प्रकाश, श्री प्रेमचन्द्र मिश्र, श्री तुफैल अहमद, श्री संजीव कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री सैदुल्लाह अंसारी, श्री संजय कुमार ठाकुर, श्री लक्ष्मन कुमार इत्यादि इरा मार्च में उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page