नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही एक छात्रा को किया गया गिरफ्तार  

2 Min Read
- विज्ञापन-

दानापुर। दानापुर थाना क्षेत्र में नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। माउंट लिट्रा स्कूल से जांच के दौरान छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा की पहचान पटना सिटी निवासी जियाउल रहमान की बेटी सोफिया के रूप में हुई है।

- Advertisement -
Ad image

सोफिया, अमरावती महाराष्ट्र की रहने वाली जेहरा कुरतुलने की जगह परीक्षा देने आई थी।पर्यवेक्षक और स्कूल के प्रिंसिपल ने जांच के दौरान एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ को लेकर छात्रा को पकड़ा। इसके बाद छात्रा का आधार कार्ड और बायोमेट्रिक की मिलान की गई तो मैच नहीं हो पाया। इसके बाद छात्रा को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्रिंसिपल चार्ल्स एंथोनी सामी ने दानापुर थाने में लिखित आवेदन दिया। वहीं नीट एग्जाम में धांधली के मामले में दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को जांच एजेंसी अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीक्षा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल से नीट की परीक्षा में दूसरे के बदले एग्जाम देने पहुंची एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है।छात्रा ने बताया कि वह अपनी सहेली के बदले परीक्षा देने आई थी।इसमें संलिप्त अन्य लोगों की जांच की जा रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page