भोजपुर में एक खिल्ली खैनी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत, चार जख्मी

3 Min Read
- विज्ञापन-

आरा: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर पूरब टोला मोहल्ले में खैनी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें मारपीट के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जबकि जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।

- Advertisement -
Ad image

एक खिल्ली खैनी के लिए हुआ खूनी संघर्ष: प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी साधु मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र महेश मुसहर है एवं वह पेशे से मजदूर था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष रामविलास अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर मृतक का भांजा मंटू राम ने बताया कि वह शनिवार को अपने गांव से जगदीशपुर नगर पूरब टोला मोहल्ले में अपनी बहन धाना देवी के घर आया था इसी बीच उसके जीजा श्रीराम से टोला के ही कुछ लोगों से एक खिल्ली खैनी के को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की।

इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम: मारपीट के दौरान दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी-डंडे भी चलाए गए। जिसमें पांचो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए दुलौर स्थित जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान महेश मुसहर ने दम तोड़ दिया। वहीं जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी एवं एक पुत्र दुर्गा मुसहर है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page