लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति में उठा पठक जारी है, इस क्रम में शुक्रवार को राजद को बड़ा झटका लगा राजद के राज्य सभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया
सीमांचल में यह राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव को भेजे पत्र में उन्होंने पार्टी को लेकर गंभीर आरोप अहमद अशफाक करीम ने लगाए हैं
यह आप दो अहमद अशफाक करीम ने लालू यादव को पत्र लिखा इस पत्र में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप जातीय जनगणना करने का दावा करते हैं जिनकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा देते थे लेकिन अपने मुसलमान की हक मारी की है।
उनकी आबादी के अनुरूप तो दूर सम्मानजनक हिस्सेदारी भी नहीं दी इसलिए इस परिस्थिति में राजद के साथ राजनीति करना मेरे लिए संभव नहीं है। 4 अप्रैल को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का संकेत दे चुके थे।
बता दे कि डॉक्टर अहमद अशफाक करीम का आरजेडी से पहले राज्यसभा का टिकट कटा अब कटिहार लोकसभा भी कांग्रेस के पास चले जाने से नाराज चल रहे थे।