औरंगाबाद के सामाजिक कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह को रक्त सेवा के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सम्मानित किया गया।रक्तसेवा के लिए बमेंद्र का नाम न सिर्फ अपने शहर बल्कि पूरे देश में चर्चित है।रक्त के बिना किसी की जान न जाय इसके लिए बमेंद्र लगातार अभियान चला कर पूरे देश में खास कर युवक एवं युवतियों को जागरूक कर रक्तदान करा रहे हैं।
पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र द्वारा पूरे देश में रक्तदान जागरूकता के लिए मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान भी चला रहे हैं।रविवार को महादेव सेवा फाउंडेशन आसनसोल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के रक्तदाता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित थे और उन्हें समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश,राजस्थान, पंजाब,हरियाणा,महाराष्ट्र,उत्तराखंड सहित कुल सत्रह राज्य के सौ से अधिक रक्तसेवक भाग लिए एवं उन्हें सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सेना के पूर्व कर्नल हेम सिंह शेखावत एवं गुजरात की समाज सेविका वैशाली पांड्या शामिल थीं।
शतक रक्तदाता गुजरात के महेंद्र जोशी,पंजाब के एडवोकेट गोपाल सिंह पूर्वा,हरियाणा के डॉ संजीव मेहता,हिमाचल प्रदेश के नरेश शर्मा,पश्चिम बंगाल के रंजीत मिश्रा एवं अजोय प्रसाद ने कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया।मंच का संचालन भूली ब्ल्ड डोनर टीम के संस्थापक रवि सिंह ने किया।