उद्योग समूह डालमिया नगर के निम्न पदों पर कार्यरत रहे कर्मचारियों व आश्रितों को न्याय दें सरकार, डॉ संजय रघुवर 

3 Min Read
- विज्ञापन-

रोहतास उद्योग समूह डालमिया नगर के निम्न पदों पर कार्यरत रहे कर्मचारी क्वार्टर्स में रहने वाले लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई की वो जाए तो जाएं कहां उनका दर्द और तकलीफ साफ तौर पर चेहरे पर झलक रहा है। उन्हें अब अपने बच्चो के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है।

- Advertisement -
Ad image

मगधांचल समग्र विकास समिति के अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर ने बताया कि यहां दर्जनों वैसे लोग मौजूद हैं जो डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह की स्थापना हुई थी, तब से ही क्वार्टर में रह रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों के बच्चे इसी क्वार्टर्स में रहकर बड़े हुए लेकिन क्वार्टर खाली करने के फरमान ने पीड़ा को बढ़ा दिया है।

आखिर अब वह इस उम्र के पड़ाव में वो कहां जाएंगे और कैसे अब गुजर बसर होगा। उन्होंने इस संबंध में माननीय राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर निम्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा की मांग किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

डॉ संजय रघुवर ने निम्न वर्गीय कर्मचारियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले रोहतास उद्योग समूह डालमिया नगर के कई बंगले और आफिसर फ्लैट सस्ते दामों में जैसे तैसे कर बिक्री किया गया था लेकिन निम्न वर्गीय कर्मचारियों के आश्रितों ने क्वार्टर अबतक बचाएं रखा।

डॉ रघुवर ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को सम्मान करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा क्वार्टर, फ्लैट खाली करने का अल्टिमेटम दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है।

क्योंकि वर्षो से आर्थिक स्थिति से त्रस्त और जैसे तैसे करके अपने जीविकोपार्जन करने वाले निम्न वर्गीय कर्मचारियों का मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। डॉ रघुवर ने आर्थिक रूप से ग्रस्त कर्मचारियों के लिए जांच दल का गठन कर वास्तविक स्थिति की पड़ताल की मांग किया है।

उपरोक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए व डॉ संजय रघुवर द्वारा दिए ज्ञापन के आलोक में मुख्यमंत्री सचिवालय ने अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग को जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया है जिससे रोहतास उद्योग समूह डालमिया के निम्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों व उनके आश्रितों ने धन्यवाद दिया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page