जमीनी विवाद में महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

3 Min Read
- विज्ञापन-

समस्तीपुर में इन दिनों जमीनी विवाद में हत्या और गोलीबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । बीते चार दिनों के अंदर जमीनी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चार से अधिक लोग जख्मी हुए हैं । ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाह वार्ड चार का है । जहां बीती रात 5 – 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी ।

- Advertisement -
Ad image

मृतक महिला की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है महिला सराय रंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी । घटना के संबंध में मृतक शिक्षिका के ससुर नरेश कुमार शाह ने बताया कि बीती रात जब घर के लोग सो रहे थे । इसी बीच किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई । आवाज पर बाहर निकलकर देखा तो कुछ लोग हथियार लेकर खड़े थे। भाग कर अंदर गया और इसकी सूचना अपने बेटे को दी।

बेटे ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तब बदमाशों ने गोली चला दी। जो मरे बहु को जा लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है । वंही एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले के अनुसंधान में जुट गई है । मृतका के ससुर ने बताया कि पूर्व में भी जमीनी विवाद को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसका पुलिस ने एक दिन पहले ही अनुसंधान किया था । जमीनी विवाद को लेकर इसके पूर्व भी उनके परिवार में दो लोगों की हत्या हो चुकी है। इस संबंध में दलसिंहसराय के डीएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद में महिला शिक्षिका की मौत हुई है । पीड़ित परिजन के बयान के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Share this Article

You cannot copy content of this page