मेट्रिक बोर्ड बिहार की सेकंड टॉपर बनी गोह की ज्ञानी अनुपमा,बनना चाहती है आईएएस

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी शुक्रवार को एक बजकर 15 मिनट पर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मेट्रिक बोर्ड के परिणाम घोषित होते ही औरंगाबाद में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्योंकि जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय के प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल की छात्रा ज्ञानी अनुपमा ने 486 अंक लाकर बिहार में दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है।

- Advertisement -
Ad image

 

अनुपमा के अलावा पटेल हाई स्कूल की छात्रा स्नेहा कुमारी ने 483 अंक लाकर चौथा स्थान प्राप्त किया है।वही एसएनएस हाई स्कूल नबीनगर रोड की छात्रा अंकिता एवं पटेल हाई स्कूल के छात्र अमन कुमार ने 476 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

जिले के गोह प्रखंड के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ज्ञानी अनुपमा के बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर गो में खुशियों की लहर दौड़ गई और उसे बधाई देने का सिलसिला चालू हो गया। अनुपमा गोह के ही शैलेंद्र कुमार गुप्ता की पुत्री है।शैलेंद्र दाउदनगर में रोजगार सेवक हैं।वे अपने बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं और उसके सफलता का श्रेय गोह के ही कोचिंग संचालक को दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्हे उम्मीद थी कि उनकी बेटी टॉप थ्री में जगह बनाएगी और उसने ऐसा कर दिखाया।

 

वही अपनी सफलता से आह्लादित अनुपमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कोचिंग संस्था के शिक्षकों को दिया है।वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है तथा अपने उम्र के छात्र छात्राओं को संदेश देने की कोशिश कर रही है कि सतत प्रयत्न करें सफलता जरूर मिलेगी। अनुपमा ने कहा कि वह महज पांच से छह घंटा ही पढ़ाई करती थी।लेकिन कोचिंग के शिक्षकों के निर्देश को पूरा फॉलो करती थी और आज उनका निर्देश उसकी सफलता का कारण बना।

 

गौरतलब है कि गोह की केबीएम क्लासेज ने पिछले वर्ष बिहार को अपनी संस्था के तीन छात्राओं को टॉपर बनाया और इस वर्ष भी टॉप सेकंड भी उनके ही संस्था की छात्रा आई है।संस्था के संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि उनका सपना है कि अपने संस्था के छात्र छात्राओं को हर वर्ष बिहार टॉप की श्रेणी में रखें और अगले वर्ष उसी रणनीति के तहत बच्चों को शिक्षा दी जाएगी कि यहां से टॉपरों की संख्या ज्यादा हो।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page