मल्लिका अर्जुन खड़गे ने अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर किया पोस्ट – जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा

1 Min Read
- विज्ञापन-

झारखंड के मुख्यमंत्री, श्री हेमंत सोरेन पर ED लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना Federalism की धज्जियाँ उड़ाना है।

- Advertisement -
Ad image

PMLA के प्रावधानों को draconian बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की Tool Kit का हिस्सा है।

षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

भाजपा की Washing Machine में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ?

तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।

हम डरेंगे नहीं,

संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page