औरंगाबाद। नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड पर सोमवार के अपराहन कार पार्किंग को लेकर कार सवार एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद हो गया।इस विवाद के बाद चली गोली और मॉब लांचिंग में चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो व्यक्ति जख्मी हो गए।
घटना के बाद त्वरित कारवाई करते हुए नबीनगर थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मो अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में घटना में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी गठन किया गया।
एसआईटी गठन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान के क्रम में आए भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त आलोक चौहान पिता योगेंद्र चौहान, सुजीत चौहान पिता अर्जुन चौहान, मुकेश चौहान पिता मदन चौहान, सूरज लाल चौहान पिता राम उदय चौहान, दशरथ चौहान पिता लाल बहादुर चौहान तथा दिनेश राम उर्फ दिनेश भुइयां पिता स्वर्गीय तेतर भुइयां सभी ग्राम महुअरी थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद की पहचान कर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम के द्वारा किया जा रहा है एवं साक्ष्य संकलित किया जा रहा है।