मोतिहारी। गुरुवार को बकरीद पर्व के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा मोतिहारी शहर के विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.
जिलेभर में जिला प्रशासन की देख रेख में अदा की गई ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज.नमाज अदा कर जिलावासियों ने अमन, चैन तथा आपसी भाईचारे के लिए मांगी दुआ.
सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी मस्जिदों के आसपास प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा चौकसी बरती जा रही है.
जिला प्रशासन द्वारा ईदुल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर जिलेवासियों को दी गई शुभकामनाएं.
जिलेभर में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चलाया गया अभियान.