केन्द्रीय कारा, मोतिहारी में संसीमित बंदियों के बीच दिनांक 30.01.2024 को अपराह्न में जिलाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं पुलिस अधीक्षक, श्री कांतेश कुमार मिश्रा, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया गया।
कारा परिभ्रमण – सह-निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कारा परिसर की साफ-सफाई स्वच्छता के साथ कारा में निर्मित उद्योग जैसे- सिलाई सेन्टर, हस्त कला एवं पेन्टिग सेन्टर के साथ लोहा एवं स्टील से निर्मित वस्तुओं की गुणवता एवं प्रकार की भौतिक सत्यापन किया गया।
तत्पश्चात् केन्द्रीय कारा, मोतिहारी के अधीक्षक श्री विधु कुमार के द्वारा कारा उद्योग के विस्तृत जानकारी एवं निर्मिण की वास्तु – स्थित से अवगत कराया गया।