मोतिहारी जिला अधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा अनुमंडल कार्यालय चकिया अंतर्गत भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में कार्य पद्धति में प्रगति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चकिया अनुमंडल अंतर्गत निबंधन कार्यालय का भवन निर्माण हेतु 40 डिसमिल भूमि चिन्हित कर शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
कार्यालय निरीक्षण के क्रम में कैशबुक अपडेशन, जजमेंट कार्यो में सुधार , साफ सफाई कार्य आदि हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यालय परिसर में उपस्थित आमजन से मिलकर आपूर्ति, निर्वाचन से संबंधित उनकी समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या का शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चकिया,अनुमंडल निबंधन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मीगण उपस्थित थे ।