मोतिहारी।जिले में गुरुवार को महात्मा गांधी सभागार, में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला ,अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को राजस्व संबंधी प्रशिक्षण दिया गया
अपर समाहर्ता आपदा, मोतिहारी द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में राजस्व से संबंधित बीटी एक्ट /बीएलडीआर एक्ट /दाखिल खारिज/ बंदोबस्ती का प्रावधान/ सरकारी भूमि का संरक्षण /सीलिंग एक्ट / शनिवार को थाना स्तर पर भूमि विवादों का निपटारा /बकास्त मालिक /गैर मजरूआ मालिक आदि के विषय के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया ।
इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मी आदि उपस्थित थे ।