मोतिहारी पुलिस ने भारत नेपाल के बॉर्डर इलाके पर स्थित शहर रक्सौल में बड़ी करवाई करते हुए जाली नोट का बड़ा खेप जप्त किया है और इस कार्रवाई के तहत चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक किलो बीस ग्राम चरस भी बरामद किया है।
शुक्रवार को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई है। एसपी ने बताया कि मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली कि भारत नेपाल सीमा के रक्सौल शहर में भारी मात्रा में नकली नोट लाए गए है और उसे कही वितरित किया जाना है। सूचना मिलते ही रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा शहर के ब्लॉक रोड में छापेमारी की गई।
छापेमारी में स्कूटी सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 लाख 13 हजार 800 रुपए भारतीय नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही साथ पुलिस ने उसके पास से एक किलो 20 ग्राम मादक पदार्थ चरस भी जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि जब्त सभी नोट सौ और दो सौ के है। गिरफ्तार युवक की पहचान सीवान जिला के मो यूसुफ के रूप में की गई है और उसकी निशानदेही पर सीवान पहुंचकर उसके तीन सहयोगी रवि, नीरज और सूरज को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा इनके पास से जाली नोट छापने की मशीन, कागज, इंक और प्रिंटर भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि इन लोगो का नेटवर्क काफी बड़ा है और ये लोग रक्सौल में भारी मात्रा में जाली नोट खपाने की कोशिश में लगे हुए थे। मगर पुलिस के द्वारा उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।