जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण,श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा केन्द्रीय कारा, मोतिहारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारा के सभी पदाधिकारी यथा अधीक्षक, कारा चिकित्सक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, लिपिक सहित कारा के सभी कर्मी अपने-अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित पाए गए।
निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के सभी शाखा यथा प्रवेश शाखा, मुक्ति शाखा, लेखा शाखा, स्थापना शाखा, बंदी कल्याण शाखा, मानवाधिकार शाखा, V.C कक्ष एवं मुलाकाती कक्ष का निरीक्षण किया गया एवं शाखा से संबंधित प्रभारी / पदाधिकारी को कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। प्रवेश शाखा के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रवेश पंजी का अवलोकन किया गया एवं शाखा प्रभारी को पंजी के संधारण हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी द्वारा कारा में संसीमित बंदियों के संबंध में कारा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की गई एवं बंदियों के सतत् निगरानी हेतु कारा में अधिष्ठापित सी०सी०टी०वी० कैमरे का अवलोकन किया गया। सभी कैमरा कार्यशील पाया गया।