दुर्गापुर। रक्तदान क्षेत्र में पूरे देश में क्रांति लाने के उद्देश्य से औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह द्वारा मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रक्तदान के प्रति देश के युवाओं को जागरूक करने के लिए भिन्न भिन्न प्रदेशों के अलग अलग शहरों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सातवां राज्य का सत्रहवां रक्तदान शिविर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित किया गया।आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय दुर्गापुर एवं अनुप्रेरणा संस्था दुर्गापुर के सहयोग से हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल ब्ल्ड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्यारह लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन आईडीबीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मलय कुमार साहू,बैंक अधिकारी अनूप कुमार मिश्रा,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह एवं अनुप्रेरणा संस्था के पार्थव प्रतीम राय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।क्षेत्रीय प्रबंधक मलय कुमार साहू ने रक्तदान करने के बाद कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाले पुण्य के भागी होते हैं।
मैं हमेशा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करता हूं।युवाओं से अपील है कि रक्तदान के लिए वे आगे बढ़ें और रक्त की कमी से होने वाली मौत को रोकने में सहयोगी बनें।
रक्तसेवक बमेंद्र ने कहा कि अबतक बिहार,झारखंड,पश्चिम बंगाल,हरियाणा, उत्तर प्रदेश,पंजाब एवं उत्तराखंड के सत्रह शहरों में मिशन रक्तदान हिंदुस्तान अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है।मेरा प्रयास है देश के हर शहरों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का है ताकि लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े।