औरंगाबाद: शहर के योद्धा नगर स्थित योद्धा डेंटल केयर अस्पतालत दंत रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां इलाज के लिए आए लोगों की माने तो योद्धा डेंटल केयर में अन्य अस्पतालों से न सिर्फ कम परामर्श शुल्क लिया जाता है। बल्की अनुभवी चिकित्सक डॉ. करुणा द्वारा अत्याधुनिक संसाधनों की मदद से दंत सम्बंधित सभी रोगों का बेहतर ईलाज किया जाता है।
सबसे खास बात जो इस अस्पताल को औरों से अलग करती है। यहां पैसों का अभाव कभी ट्रीटमेंट को प्रभावित नही करता। अपनी दांतों का इलाज करा रहे कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास जरूरत से कम पैसे थे। मगर इसके बावजूद डॉ. करुणा ने उनका इलाज किया। गौरतलब हो कि डॉ. करुणा औरंगाबाद के हीं सदर अस्पताल में बतौर दंत चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं और खाली बचे समयों में अपनी निजी क्लीनिक में लोगों का इलाज करती हैं।
दांतों का रखें विशेष ख्याल
डॉ. करुणा के अनुसार दांत को साफ करने से पहले आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप एकदम साफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हों। इसके साथ ही आपको फ्लोराइड वाले पेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके और आपके दांत दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। वहीं यह जरूरी नहीं कि सिर्फ दांतों को ही साफ करना हमारे लिए काफी हो जाता है। हम जिन चीजों का सेवन करते हैं वो भी सीधा हमारे मुंह और दांतों पर असर करते हैं। आप कोशिश करें कि शुगर का सेवन कम से कम मात्रा में करें।
इसके साथ ही किसी भी ड्रिंक्स को पीने के लिए पाइप यानी स्ट्रा का इस्तेमाल करें। डॉ. करुणा ने बताया कि कई बार दांतों में होने वाली समस्या हमें पता नहीं चल पाती और जब वो गंभीर हो जाती है तब हमे परेशान करती है। इससे बचने के लिए आप कोशिश करें कि साल में कम से कम दो बार आप दांत के डाक्टर से जरूर सलाह लें, जिससे डाक्टर की ओर से की गई जांच में आपके दांतों की स्थिति का पता चल सके।
अधिकांश लोगों की यह आदत होती है कि वो रोजाना खाना खाने के बाद अपने दांतों में टूथपिक का इस्तेमाल करते हैं।जबकि आपको टूथपिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये आपके दांतों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। इसके साथ ही टूथपिक को बार-बार दांतों के बीच में डालने से ये दांतों के बीच में गैप को बढ़ाते हैं।